यूएस ने किया एच-1बी वीजा की आवेदन फीस में इजाफा
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने भारत समेत अन्य देशों के आईटी प्रोफेशनल्स को झटका देते हुए एच-1बी वीजा की आवेदन फीस को 10 डॉलर यानी करीब 700 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब अमेरिका में काम करने के लिए आवेदन करना महंगा हो गया है.
बता दे अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं ने बताया कि वापस नहीं होने वाला यह शुल्क एच-1बी चयन प्रक्रिया को, आवेदन करने वालों और संघीय एजेंसी दोनों के लिए प्रभावी बनाने की खातिर नयी इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रणाली में उपयोगी साबित होगा. साथ ही यूएससीआईएस के कार्यकारी निदेशक केन कुसिनेली ने कहा, “इस प्रयास के जरिए ज्यादा प्रभावी एच-1बी कैप चयन प्रक्रिया लागू करने में मदद मिलेगी.” उन्होंने आगे कहा, “इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रणाली हमारे आव्रजन तंत्र को आधुनिक बनाने के साथ ही फर्जीवाड़े को रोकने, जांच प्रक्रियाओं में सुधार करने और कार्यक्रम की अखंडता को मजबूत करने की एजेंसी स्तरीय पहल का हिस्सा है.”
POSTED BY :KRITIKA