युवा वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में मदद करें: पीएम मोदी
भारत में कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक देश में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ 10 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने देश के जवान वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का आग्रह भी किया है. बता दें कि विश्व के किसी देश को अभी तक वैक्सीन बनाने में सफलता नहीं मिली है.
इस दौरान पीएम मोदी ने देश के युवाओं से आग्रह करते हुए कहा, भारत के पास भले सीमित साधन हों, परंतु मेरे देश के जवान वैज्ञानिकों से खास अपील है कि भारत की भलाई के लिए, मानव कल्याण के लिए, आगे आएं, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाएं’.
RANJANA