युवा आवाज बुलंद रखें, बड़ा सोचते हुए हदों के पार जायें: संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव
नववर्ष के संदेश में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने आशा की नई किरण के साथ-साथ उन समस्याओं की ओर संकेत किया है, जिनसे आज कई देश जूझ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा, हम वर्ष 2020 में प्रवेश कर रहे हैं, जब चारों तरफ अनिश्चितता, असुरक्षा, असमानता और बढ़ती नफरत का बोलबाला है। विश्व संघर्षरत है और पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, युवाओं का जोश प्रेरणा देता है। युवा अपनी आवाज बुलंद रखें, बड़ा सोचते हुए हदों के पार जायें और दबाव बनाए रखें।
POSTED BY
RANJANA