युवाओं ने कोरोना की सस्ती जांच किट मुहैया कराने में सफलता हासिल की
देश के वैज्ञानिकों-उद्यमियों-नवोन्मेषियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में अपनी पूरी ताकत लगाई हैं। बता दे इस वक्त जांच सबसे महत्वपूर्ण है। इसी बीच वाराणसी और पुणे के जवानो ने सस्ती जांच किट मुहैया कराने में कामयाबी हासिल की है। बीएचयू स्थित अटल इंक्यूबेशन सेंटर के इंक्यूबेटी ने जहां शुरुआती जांच कर सकने वाली सहायक किट बनाकर तैयार की है, जिसे घर बैठे एप पर आदेश देकर भी मंगवाया जा सकता है, वहीं पुणे की महिला शोधकर्ताओं के समूह ने एक बार में 100 टेस्ट कर सकने वाली सस्ती किट उत्पन्न की है, जिसका उपयोग मान्यताप्राप्त जांच केंद्रों में शुरू हो चुका है।
वही, वाराणसी में इंक्यूबेटी कपिल पराशर द्वारा तैयार कोरोना एक समय का उपयोग जांच किट को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अथॉरिटी ने इजाजत दे दी है। इसे अब प्राइवेट और सरकारी निदान केंद्रों में भी भेजा जा रहा है। साथ ही व्योम एप के द्वारा भी यह इस हफ्ते के अंत तक आमजन के लिए भी मुहैया होगी। गूगल प्लेस्टोर पर मुहैया व्योम एप और इसकी वेबसाइट पर जाकर कोरोना जांच किट के साथ ही अन्य पैकेज को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। बता दे यह किट आर्डर किए जाने के चार दिन के भीतर घर तक पहुंच जाएगी। किट ले जाने वाले व्यक्ति को पचास रुपये किट का और 50 रुपये सेवा का चुकाना होगा। आयुष्मान से जुड़े लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
RANJANA