यात्री बड़े रेलवे स्टेशनों पर 50 रुपए में करा सकेंगे ब्लड प्रेशर समेत 16 टेस्ट
दिवाली से पहले रेलवे ने अपने 12 लाख से अधिक कर्मचारियों और करोड़ों यात्रियों की फिटनेस जांचने के लिए बड़ी पहल की है जिसके लिए देशभर के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर कम्पलीट हेल्थ चेकअप रिपाेर्ट मशीन लगाई जा रही हैं। बता दे इन मशीनों से आम यात्रियों को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए 50 रुपए और रेलवे कर्मियों को महज 10 रुपए देने हाेंगे और वहीँ सिर्फ 10 मिनट में ही 16 तरह की जांच होंगी। इन टेस्ट में बोन, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लडप्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट मसल मास, बॉडी टेम्परेचर, बॉडी में आॅक्सीजन की मात्रा और वजन शामिल रहेगा।
साथ ही टेस्ट कराने वाले को इन सभी परीक्षणों की रिपोर्ट महज 10 मिनट में दे दी जाएगी। स्टेशन पर मशीन का संचालन करने वाली कंपनी ने बताया कि इन सभी टेस्ट के लिए यात्रियों को ब्लड सैंपल नहीं देना होगा और न ही रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस मशीन का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले ही किया है तो वहीँ सोमवार को दिल्ली में भी मशीन लगा दी गई है I
POSTED BY : KRITIKA