यस बैंक में हिमाचल के फंसे 1909 करोड़: सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी है की हिमाचल सरकार और आम जनता के यस बैंक की नौ शाखाओं में 1909 करोड़ रुपये फसे हैं। प्रदेश सरकार की कई संस्थाओं का पैसा यस बैंक में जमा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं सामान्य जनता ने यस बैंक की ऊंची ब्याज दरों के कारण अपना धन इस बैंक में जमा कर रखा था।
RANJANA