यस बैंक मामले में अनिल अंबानी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हुए पेश
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच के शृंखला में मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अपेक्षा है कि जांच एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान रिकॉर्ड करेगी।
सूत्रों के अनुसार, अनिल अंबानी के ग्रुप की नौ कंपनियों ने यस बैंक से 12,800 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। अनिल अंबानी को पहले सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन निजी कारणों से उन्होंने इससे छूट प्राप्त कर ली थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें 19 मार्च को पेश होने का नया समन जारी किया था।
RANJANA