यस बैंक को निवेशकों से कुल 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के मिले प्रस्ताव
यस बैंक को निवेशकों से कुल 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव मिले हैं। बैंक में अकेले आठ हजार करोड़ रुपये, 120 करोड़ डॉलर उत्तरी अमेरिका में स्थित एक निवेशक परिवार निवेश करेगा।
इसी दौरान बैंक के सीईओ रवनीत गिल ने कहा, कि इसके अतिरिक्त छह निजी इक्विटी और दो घरेलू म्यूचुअल फंड के कंशोर्सियम द्वारा 150 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। बैंक की कमेटी द्वारा निवेश के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सारी जानकारी दे दी जाएगी।
POSTED BY
RANJANA