यस बैंक के सीईओ रवनीत गिल ने कहा -बैंक ने प्राप्त की 3 बिलियन डॉलर की बोली
यस बैंक ने आठ निवेशकों से $ 3 बिलियन की बोली प्राप्त की है. वहीँ सीईओ रवनीत गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा, “3 बिलियन डॉलर की बोली के अलावा विभिन्न निवेशक और पारिवारिक कार्यालय यस बैंक में रुचि रखते हैं.” यस बैक ने कहा कि पिछले हफ्ते उसे एक वैश्विक निवेशक से $ 1.2 बिलियन की बोली प्राप्त हुई थी.
तो वहीँ यस बैंक के सीईओ रवनीत गिल ने आगे बताया कि बैंक 1.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम जुटा सकता है. $ 1.2 बिलियन की binding bid के बारे में जानकारी दिए बिना जो कि येस बैंक ने पिछले हफ्ते प्राप्त की थी, आगे गिल ने कहा कि यह “एक अमेरिकी अमेरिकी संस्था” द्वारा समर्थित था. साथ ही उन्होंने कहा, “बैंक कुछ दिनों में binding bid के विवरण की घोषणा कर सकता है.”
POSTED BY : KRITIKA