यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम को दी मंजूरी: सरकार
दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में नकदी की समस्या से संघर्ष रहे यस बैंक को निकलने के लिए तैयार किए गए आरबीआई के रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इस स्कीम के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य बैंक में जमा लोगों के पैसों को सुरक्षित करना है। साथ ही वित्तीय संस्थाओं को स्थिर बनाना है, जिससे इन संस्थाओं पर लोगों का भरोसा बना रहे।
सीतारमण ने कहा कि स्कीम को अधिसूचना जारी होने के तीन दिनों के भीतर यस बैंक पर लगी धन निकासी समेत अनेक तरह की रोक को हटा लिया जाएगा। साथ ही सात दिनों के भीतर यस बैंक का नया बोर्ड कार्यभार संभाल लेगा।
RANJANA