मौलाना ने ठुकराई सरकार से बातचीत, दिया बयान
पाकिस्तान के फायरब्रांड मौलाना एवं जमीय उलेमा-ए-इस्लाम के नेता फजलुर रहमान ने इमारान खान से दो टूक कह दिया है कि वह इस्तीफा दें और घर जाएं अब बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं बची है। साथ ही उन्होंने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल को बिना सार्थक एजेंडे के बातचीत नहीं करनी चाहिए। यदि प्रतिधिमंडल को बातचीत के लिए आना है तो सबसे पहले उसे प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगना चाहिए।
तो वहीँ मौलाना ने सेना के उस बयान का भी स्वागत किया जिसमें सेना के डीजी आइएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि सेना आम चुनाव और दूसरे सियासी मसलों पर निष्पक्ष है।
POSTED BY : KRITIKA