मोहन भागवत ने बढ़ती हिंसा और असंतुष्टि पर जताई चिंता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समाज में बढ़ती हिंसा और असंतोष पर चिंता व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने कहा ‘‘दुनिया इतनी पास आई कि पास आते-आते दुनिया ने दो विश्वयुद्ध कर डाले और तीसरे का भय मंडरा रहा है। यहां-वहां हर जगह मार-काट चल रही है। कोई सुखी नहीं है। हर कोई आंदोलन कर रहा है। मिल मालिक, मजदूर, मालिक-सेवक आंदोलन कर रहे हैं। सरकार आंदोलन कर रही है तो जनता भी आंदोलन कर रही है। छात्रों और शिक्षकों का भी आंदोलन है। विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली, लोग इतने निकट आ गए, लेकिन न तो कट्टरता कम हुई और न ही हिंसा।
RANJANA