मोबाइल में इन चार एप की वजह से आपका खाता हो जाएगा खाली
सोशल मीडिया पर अपील की गई है, अगर आपके मोबाइल पर कोई लिंक मैसेज आए और सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए यह स्क्रीन शेयरिंग एप एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट, एयरड्रोइड, टीम व्यूअर डाउनलोड करने को कहा जाए तो आप भूलकर भी इन्हें डाउनलोड न करें। चूंकि ये एप इंस्टॉल करते ही आपका मोबाइल रिमोट एक्सेस कर लिया जाएगा। फिर आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी, यूपीआई व एटीएम-क्रेडिट कार्ड पिन आदि की जानकारी चोरो को हो जाएगी। और वे थोड़ी देर आपके ई-वॉलेट व बैंक खाते को खाली कर देंगे।
RANJANA