मोदी सरकार ने 7 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2-2 हजार रुपये
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से लड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच किसानों को बड़ी सहायता दी है. इस दौरान खेती-किसानी का काम त्रस्त न हो इसके लिए देश के 7 करोड़ किसानों के बैंक के खाते में 2-2 हजार रुपये भेज दिया है. इसी के साथ बचे हुए किसानों को राहत देने की प्रगति जारी है. यह धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को भेजी गई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर के जरिये से किसानों को 14,000 करोड़ रुपये भेजे जाने की पुष्टि की है.
सूत्रों के अनुसार, कुल 9 करोड़ किसानों के खातों में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जानी है. बचे लोगों को पैसा भेजने की प्रकिया जारी है.विशेष बात यह है कि पैसा उन्हीं किसानों को मिल पा रहा है जिनका स्कीम के तहत आधार वेरीफिकेशन हो चुका है.
RANJANA