मोदी सरकार ने समय से पहले हासिल किया यह बड़ा मुकाम
प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना के तहत मार्च 2020 तक आठ करोड़ गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन उसे बीते महीने यानी निर्धारित समय से सात माह पहले हासिल कर लिया गया। इस योजना के साथ ही सरकार हर गांव तक बिजली पहुंचाने और हर घर को शौचालय सुलभ कराने में भी सफल रही है।
बता दे मोदी सरकार की इन योजनाओं का लक्ष्य चुनावी राजनीति न होकर आम आदमी का सशक्तीकरण है इसलिए चुनाव बीतने के बाद भी उनके क्रियान्वयन पर पहले जैसा ही जोर दिया जा रहा है। अभी तक सरकारें आम तौर पर चुनावों को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाती रही हैं। इसीलिए चुनाव बीतते ही उनकी रफ्तार सुस्त पड़ जाती थी। इसके अलावा राजनीतिक प्रतिबद्धता की कमी, नौकरशाही की शिथिलता और भ्रष्टाचार की व्यापकता के कारण सरकारी योजनाओं के अपेक्षित लाभ हासिल नहीं होते थे। वास्तव में इसी कारण जन कल्याणकारी योजनाएं गरीबी उन्मूलन का कारगर हथियार नहीं बन पाईं। इसके विपरीत मोदी सरकार ने समाज के वंचित तबकों को हर तरह से सशक्त बनाने का काम किया।
POSTED BY
RANJANA