मोदी सरकार ने शुरू की टैक्स से जुडी स्कीम
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने टैक्स से जुड़े सभी मामलों को ख़त्म करने के लिए खास स्कीम ‘सबका विश्वास शुरू की है. इस तहत अगर टैक्सपेयर ये डिस्क्लोज करता है कि आपके ऊपर एक्साइज और सर्विस टैक्स का बकाया है और आप उसे चुकाना चाहते है तो सरकार उसको टैक्स में 70 फीसदी तक की छूट देती है. साथ ही, सरकार उसके बाद टैक्सपेयर्स ना कोई ब्याज वसूलती है. ना ही कोई जूर्माना वसूलती है.
आपको बता दें कि सबका विश्वास स्कीम साल 2013 की स्कीम से अलग स्कीम है. सबका विश्वास के जरिए पुराने मामले खत्म करने हैं. ऐसे में आम टैक्सपेयर्स पर कोई छापा नहीं पड़ेगा.
POSTED BY
RANJANA