मोदी सरकार ने लॉन्च की दो सोशल सिक्योरिटी स्कीम
हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दो सोशल सिक्योरिटी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें एक कपल हर महीने 200 रुपये निवेश कर सालाना 72,000 रुपये की पेंशन पा सकता है. मोदी सरकार ने इस साल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और कारोबारियों व खुद का बिजनेस करने वालों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम लॉन्च की थी.
बता दें स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता की जरूरत है. इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में केवल 2 से 3 मिनट लगते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले की उम्र के हिसाब से मासिक किस्त को 55 रुपये से 200 रुपये के बीच रखा गया है
POSTED BY
RANJANA