मोदी सरकार ने मुफ्त में सिलेंडर देने के लिए लिया बड़ा फैसला
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि उसने अप्रैल और मई में अतिरिक्त एलपीजी आयात के लिये आपस में समन्वय किया है. इस दौरान कंपनी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिये ‘लॉकडाउन’ के दौरान खाना पकाने की गैस की बाधा – मुक्त पूर्ति सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया है. इसी के साथ आईओसी ने एक बयान में कहा कि उसने बाधा रहित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त आयात के लिये गठजोड़ किया है. यह सामान्य आयात के मुकाबले करीब 50 फीसद ज्यादा है.
यहां यह कथनीय है कि इन रिफाइनरी कंपनियों ने कारखाने बंद होने, उड़ानें रद्द होने, ट्रेन तथा वाहनों की आना-जाना बंद होने से मांग में कमी को देखते हुए अपनी रिफाइनरियों से शोधन की गति कम की है. यद्पि, एलपीजी का उत्पादन कच्चे तेल के प्रौद्योगिकी के साथ पेट्रोल, डीजल और केरोसीन के साथ किया जाता है, ऐसे में घरेलू रिफाइनरियों से सुलभता कम हुई है.
RANJANA