मोदी सरकार ने मनरेगा मजदूरों को दी बड़ी राहत

कोरोना वायरस के कोहराम के दौरान सबसे अधिक गरीब वर्ग पर असर हुआ है. इसी बीच मोदी सरकार ने उनके लिए शुरू की गई योजनाओं का पैसा सीधे खाते में भेजना शुरू किया है. इसी के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों का बाकी मजदूरी के भुगतान के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों को 6,834 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी है. बता दे ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इतना पैसा भेजने की जानकारी दी है.

सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2020-21 के लिए सभी राज्यों की पहली किश्त 15 अप्रैल, 2020 से पहले भेज दी जाएगी. बता दें कि सभी राज्यों में मनरेगा मजदूरी एक सी नहीं है. अब तक झारखंड और बिहार में मनरेगा मजदूर को सिर्फ 171 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है. जबकि हरियाणा में यह सबसे अधिक 284 रुपये प्रति दिन है. उन्हें सामान्य तौर पर साल में अधिकतम सिर्फ 100 दिन ही काम मिलता है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *