मोदी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लिया बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए गुजरात से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक ग्रीन वॉल बनाएगी. अफ्रीका में सेनेगल से जिबूती तक बनी ग्रीन वॉल की तरह ही ‘ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया’ को विकसित किया जाएगा. ये वॉल करीब 1400 किलोमीटर लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी होगी.
सूत्रों के मुताबिक, कई मंत्रालयों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है. अगर इसपर मुहर लग जाती है, तो बढ़ते प्रदूषण की समस्या का बहुत हद तक निदान हो जाएगा. बता दें कि अफ्रीका में प्रदूषण और रेगिस्तान की समस्या से निपटने के लिए ‘ग्रेट ग्रीन वॉल ऑफ सहारा’ बनाया है.
POSTED BY
RANJANA