सरकार ने दो मुख्य राजनीतिक मोर्चे पर प्राप्त की विजय
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल केवल दो सत्र में सरकार ने दो मुख्य राजनीतिक मोर्चे पर विजय प्राप्त की है। बता दे पहले सत्र में अनुच्छेद 370 खत्म कर सबको उत्तेजित किया तो वही, खत्म हुए शीतकालीन सत्र में नागरिकता संशोधन कानून को अमली पोशाक पहना कर दूसरा हिंदूवादी एजेंडा पूरा करने मे सफलता हासिल की। सरकार ने दोनों अहम एजेंडों को उच्च सदन में बहुमत से दूर रहने के बावजूद अपने दम पर अंजाम तक पहुंचाया है,
POSTED BY
RANJANA