मोदी सरकार ने की कोरोना की महामारी से निपटने के लिए चीन की मदद
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए चीन की सहायता की है. इस दौरान सरकार ने 15 टन मेडिकल सामान वुहान भेजा है, वही, इससे पहले सरकार ने सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके उन्हें सहायता की पेशकश की थी.
लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया, कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए चीन के लोगों के साथ भारतीयों एवं भारत सरकार की एकता जताते हुए वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखा था. इसके बाद 15 टन मेडिकल सहायता भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से वुहान में भेजी गई. इसमें 5 लाख जोड़े सर्जिकल दस्ताने, एक लाख सर्जिकल मास्क , 75 इंफ्यूजन पंप, 30 इंटेरल फीडिंग पंप, 21 डिफाइब्रिलेटर और 4000 एन-95 मास्क आदि शामिल हैं. बता दे मेडिकल मदद पर 2.11 करोड़ रुपये का खर्च हुआ.
RANJANA