मोदी सरकार की विशेष बीमा योजना,
मोदी सरकार ने कुछ ही वक्त पहले एक विशेष बीमा स्कीम शुरू की है, जो केवल 12 रुपये खर्च कर मिल रही है. मोदी सरकार की विशेष स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, किन्तु 3 इंश्योरेंस कवर मिल सकेगा. ये दोनों इंश्योरेंस कवर एक्सीडेंटल डेथ कवर, डिसएबिलिटी कवर और लाइफ कवर मिला होगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलेगा, जिसके लिए 12 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके अंतर्गत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं. मोदी सरकार की इस स्कीम में 18 साल से लेकर 70 साल की उम्र वाले लोगों को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और डिसएबिलिट इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसमें किसी भी एक्सीडेंट की वजह से होने वाले डेथ या डिसएबिलिटी के समय पर क्लेम किया जा सकता है.
वही, इस बीमा योजना का फायदा 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका फायदा ले सकता है. इसमें 2 लाख रुपये लाइफ कवर मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत किसी भी वजह से हुई मौत के बाद 2 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है|
RANJANA