मोदी बोले हर कश्मीरी को गले लगाना है, नया स्वर्ग बनाना है

नासिक, 19 सितंबर दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘‘हर कश्मीरी को गले लगाने’’ और घाटी में फिर से ‘नया स्वर्ग’ बनाने का आह्वान निर्णय लिया तो वहीँ महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से (कश्मीर में) नया स्वर्ग बनाना है…. हर कश्मीरी को गले लगाएं।’’
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा निकाली गई ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी के लिए सहयोगी दल शिवसेना पर भी निशाना साधा।
तो वहीँ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मांग की कि केंद्र अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर कानून लाने के लिए ‘‘साहसी फैसला’’ लें।
आपको बता दे शिवाजी महाराज के वंशज द्वारा भेंट की गयी पगड़ी पहने हुए मोदी ने पाकिस्तान पर टिप्पणी के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा। मोदी ने यह भी कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण पहले भी राज्य को नुकसान उठाना पड़ा है और उन्होंने भाजपा के पास पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद पिछले पांच साल में ‘‘स्थायी सरकार’’ देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में अनुच्छेद 370 पर किए गए निर्णय में सरकार का समर्थन करने के बजाए विपक्षी नेता अपनी क्षुद्र राजनीति के लिए बयान दे रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस का भ्रम समझ सकता हूं लेकिन शरद पवार? मुझे खराब लगता है जब उनके जैसा अनुभवी नेता वोट के लिए गलत बयान देता है। उन्होंने कहा कि पवार पड़ोसी देश को पसंद करते हैं। लेकिन हर कोई जानता है कि आतंकवाद की फैक्टरी कहां है?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *