भारत और रूस के सम्बन्ध हुए और मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले और अपनी डेलिगेशन लेवल की बातचीत की.इसके साथ ही अपने दो दिन के दौरे पर रूस के व्लादिवोस्तोक में हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बयान में भारत और रूस के संबंधों को लेकर बात की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेलिगेशन लेवल की बातचीत में कहा कि भारत और रूस के संबंध लगातार मजबूती की ओर बढ़े हैं, दो घंटे के समय में व्लादिमीर पुतिन के साथ मैंने कई मुद्दों पर बात की.
इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के बीच की 20वीं वार्षिक वार्ता हो रही है, जिसने दोनों की दोस्ती को आगे बढ़ाया है. मोदी ने कहा कि भारत और रूस की दोस्ती ना सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि दुनिया के लिए विकास और शांति में अहम रोल अदा कर रही है.
अपने बयान में पीएम मोदी बोले कि आज भी दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर, ट्रेड, डिफेंस समेत कई क्षेत्रों को लेकर बात हुई जो काफी ऐतिहासिक है. इस दौरान उन्होंने रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान देने की घोषणा के लिए भी शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने यहां शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और प्रदर्शन भी देखी.इसके चलते दोनों नेताओं के बीच शानदार केमेस्ट्री दिखी, पीएम मोदी का स्वागत व्लादिमीर पुतिन ने गले लगाकर किया.