मोदी को मिले उपहारों की लगने वाली बोली का आज आखिरी दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 2700 गिफ्ट की ऑनलाइन नीलामी कई दिनों से जारी है. यदि आप पीएम मोदी मोदी के किसी भी तोहफे को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है. क्योंकि आज मिले तमाम उपहारों और मोमेंटो की लगने वाली बोली खत्म हो जाएगी. इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदी को नवजीवन देने के लिए किया जाएगा.
बता दे विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं. इन उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जा रही थी. जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिजाइन किया है. इस नीलामी में प्रधानमंत्री को भेंट में मिले उपहारों की कीमत 200 रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक रखी गई थी.
POSTED BY
RANJANA