मोदी के लिए भारत ने पाकिस्तान से मांगी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को अमेरिका में मेगा इवेंट होने जा रहा है तो वही ‘Howdy Modi’ इवेंट के लिए पीएम मोदी शनिवार को अमेरिका रवाना होने के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से औपचारिक गुजारिश की है कि वो पीएम मोदी के प्लेन को अपने एयरस्पेस से गुजरने दे.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के संबंध काफी तल्ख हैं तो वहीँ जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण रहा कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया है. तभी से भारत आने वाली या भारत से जाने वाली सभी फ्लाइटें दूसरे रूट के जरिए जा रही हैं.
आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में ‘Howdy Modi’ इवेंट में भारतीय मूल के 50 हजार अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करने वाले हैं. विदेश में पीएम मोदी का ये अब तक का सबसे बड़ा इवेंट बताया जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाषण देने वाले हैं.