मैन ऑफ़ द मैच बने रहित शर्मा ने कहा ” मैं नेट में नई गेंद से प्रैक्टिस करता था”
भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में (176 और 127 रन की) शतकीय पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले ही मुझे यह बता दिया गया था कि किसी भी दिन मैं टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकता हूं। तभी से मैं नेट में नई गेंद से प्रैक्टिस करता था।’’
तो वहीँ रोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही अवॉर्ड के बाद रोहित ने कहा, ‘‘आक्रामक खेलना ही मेरी शैली है और लोग मुझसे यही उम्मीद भी करते हैं। मैं आक्रामकता के साथ संभलकर खेला। मैं आगे भी ऐसा ही खेलने की कोशिश करूंगा।’’
तो वहीँ उन्होंने कहा, ‘‘ओपनिंग करने का मुझे यह अच्छा मौका मिला,साथ ही आप लाल गेंद से खेलते हैं या सफेद से, यह मायने नहीं रखता। अच्छी शुरुआत के लिए आपको संभलकर ही खेलना होता है।
posted by : kritika