मैग्नीफिसेंट एमपी का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी का उद्घाटन किया तो वहीँ सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, उद्याेगपति आदि गोदरेज, दिलीप सांघवी, संजीव पुरी, विक्रम किर्लोस्कर और एम श्रीनिवासन मौजूद रहे। बता दे 900 से ज्यादा जाने-माने उद्योगपतियों की मौजूदगी में रंगारंग प्रस्तुति के साथ इसका आगाज हुआ जिसके बाद लेजर शो के जरिए मप्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया। वहीँ उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वेबकास्ट के जरिए अपनी बात रखी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने मैग्निफिसेंट एमपी का शुभारंभ करते हुए कहा- आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है। मैग्निफिसेंट एमपी कोई मेला नहीं है, ना ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया एक कार्यक्रम है बल्कि यह प्रदेश के युवाओं के लिा राेजगार सृजित करने का एक मंच है। हमारी सरकार ने 10 महीने में बहुत कुछ देखा और सीखा है। हमने यहां कई कार्यों को असंभव से संभव किया है।
POSTED BY : KRITIKA