मैं मंत्री न रहा होता, तो एयर इंडिया के लिए बोली लगा रहा होता: पीयूष गोयल
केंद्र सरकार कर्ज में डूबी हुई एयर इंडिया को बेचने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भारत का रणनीतिक दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित सत्र में बोलते हुए , “अगर मैं मंत्री न रहा होता, तो एयर इंडिया के लिए बोली लगा रहा होता। एयर इंडिया के पास दुनिया भर में सबसे बाइलेटरल सहयोगी हैं। मेरे विचार में अच्छा प्रबंधन और कार्यक्षमता के साथ एयर इंडिया के ढेरों अच्छे विमानों का इस्तेमाल हो सकता है।
RANJANA