मैं डिफेंस डील करने से नहीं डरता, प्राइवेट कंपनियों का स्वागत -रक्षा मंत्री राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने ने कहा कि जब उन्होंने रक्षा मंत्रालय का कामकाज संभाला तो लोग उन्हें कहते थे कि ये एक ऐसा किला है जहां पर कोई नहीं आना चाहता है, लेकिन मैं इन बातों की चिंता नहीं करता,
राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय में ऐसे कई प्रपोज़ल हैं जिससे मंत्री दूर रहते हैं, लेकिन मैं इन बातों में विश्वास नहीं रखता हूं. उन्होंने कहा कि डिफेंस इंडस्ट्री में योगदान बढ़ाने के लिए मैं प्राइवेट सेक्टर को खुले तौर पर न्योता देता हूं.
इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार का टारगेट है कि भारत की डिफेंस इंडस्ट्री को 2025 तक 26 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचाया जाए. इसके लिए हम किसी भी तरह के नए आइडिया को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
POSTED BY
RANJANA