मैंने भाजपा से कौन से चांद-तारे मांगें थे: उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र सामना में दिये इंटरव्यू में कहा कि मैंने भाजपा से कौन से चांद-तारे मांगें थे। भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से हाथ मिलाकर सरकार बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मेरी बात मान जाती तो आज मैं नहीं वरन् कोई और शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनता। इस दौरान उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि व्याख्या करनी है तो खुशी से करें, मैं किसी की भी चिंता नहीं करता।
RANJANA