मेरीकॉम ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में बनाई जगह
मेरीकॉम ने 51 किग्रा मैच में निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बना ली है. मेरीकॉम ने इस मुकाबले में बहुत धमाकेदार मुक्के जमाकर अंक हासिल किये और टीम में अपनी जगह पक्की की, वही, बाक्सिंग हॉल के अंदर माहौल तनावपूर्ण रहा क्योंकि जरीन ने परीक्षण की सार्वजनिक मांग कर विवाद खड़ा कर दिया था.
POSTED BY
RANJANA