मेरा शहर सर्वोत्तम शहर’ योजना जल्द शुरू करेगी: हरियाणा सरकार
सरकार जल्द ही ‘मेरा शहर सर्वोत्तम शहर’ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के दौरान हरियाणा के कई शहर अब सर्वोत्तम शहर बनेंगे। इन शहरों में बिजली के साथ-साथ पेयजल सुविधा रहेगी। साथ ही ये शहर पूरी तरह आवारा पशु मुक्त बनेंगे, यहां पार्कों का आधुनिकीकरण और सीवीटीवी जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। बता दे इस योजना के पीछे सरकार की आकांक्षा प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों को भी स्मार्ट बनाना है। ये इरादा वित्तमंत्री मनोहर लाल ने बजट के दौरान पेश किया।
RANJANA