मेडिकल स्टोर वाले बिना पर्ची के दवा ना दें: अशोक गहलोत
राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं. इस दौरान राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मेडिकल स्टोर वालों को बिना पर्ची के खांसी, जुकाम, बुखार की दवा ना देने का आदेश दिया है.
इसी के साथ सरकार ने आदेश लागू करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति दवा खरीदने आता है तो पर्ची पर दें और उसका नाम पता और फोन नंबर लिखकर विभाग को अवगत कराए. ऐसा देखने को मिला है कि कुछ लोग जांच के भय से दवा विक्रेताओं के पास से दवा लेकर खा रहे हैं.
RANJANA