मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा आरक्षण: हरियाणा
हरियाणा सरकार अब मेडिकल व डेंटल कॉलेजों के प्रवेश में आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को भी आरक्षण का लाभ देगी। हरियाणा मंत्रिमंडल समूह की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि विद्यमान समय में प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठयक्रमों में आगामी शैक्षणिक सत्र से आरक्षण नीति लागू करने का निर्णय लिया गया है।
बता दे अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आवेदकों को 10 प्रतिशत के आरक्षण का लाभ मिलेगा। जिसके लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई जाएंगी।
POSTED BY
RANJANA