मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती आउटसोर्स पर होगी: हिमाचल
हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग में तीन महीने के लिए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती आउटसोर्स पर करने का फैसला लिया है। नेरचौक का पूर्ण रूप से मेडिकल कॉलेज कोरोना वायरस के उपचार के लिए उपयोग होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला स्थित सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए निर्देशों सहित निजामुद्दीन से लौटे जमातियों पर भी वार्ता हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कोरोना को लेकर स्थिति और व्यवस्था को लेकर प्रस्तुतीकरण दी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली से आए जमातियों के लोगों की निगरानी की जाए। वही, प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को राशन डिपो में सस्ता राशन परमिट पर दिया जाएगा। ये प्रबंध कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए किए गए है।
RANJANA