मलेशिया के सम्राट अल-सुल्तान अब्दुल्ला रैयतुद्दीन ने देश के लिए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहैयीद्दीन यासिन को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद में उन्हें बहुमत मिल सकता है। मुहयीद्दीन 1 मार्च को पद की शपथ लेंगे।
RANJANA