मुख्य सूचना आयुक्त के कार्याकाल की अवधि घटी: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त से संबंधित नए नियमों को अधिसूचित किया है. तो वहीँ नए नियमों के तहत इनके कार्यकाल की अवधि को कम किया गया है जिसमे इनके ऑफिस टर्म को 5 साल से घटाकर 3 साल तक कर दिया है. इसके साथ ही सीआईसी को भारत सरकार के सचिव के स्तर तक डाउनग्रेड कर दिया है.
साथ ही सिविल सोसाइटी की चिंताओं के बीच केंद्र सरकार सूचना का अधिकार कानून-2019 को लागू करने की अधिसूचना जारी कर चुकी है. बता दे जारी अधिसूचना में कार्मिक मंत्रालय ने कहा है, ‘केंद्र सरकार ने सूचना का अधिकार कानून-2019 के प्रावधानों को प्रभाव में लाने की तिथि 24 अक्टूबर 2019 तय कर दी है.’
POSTED BY : KRITIKA