मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जरमुंडी में चुनावी सभा को किया संबोधित: झारखंड
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जरमुंडी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि मेरे यहां तक पहुंचने में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है। मेरी मां अनपढ़ जरूर थी लेकिन मेरे हर संघर्ष में वह मेरे साथ थी। इसलिए हमने मुख्यमंत्री बनने के बाद ही महिलाओं को समर्थ बनाने के लिए सखी मंडल का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है- “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”।
इसी दौरान उन्होंने कहा झारखंड में मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रत्यक्षज्ञान किया कि खासकर संथाल-परगना में कम उम्र में हमारी बेटियों की शादी कर दी जाती थी। इसलिए हमने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत की।
POSTED BY
RANJANA