मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से की घोषणा
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज किसानों से घोषणा की है कि वह फसल काटने के बाद उसके पराली को खेत में न जलाएं. योगी ने कहा, ‘पराली जलाने से भूसे के रूप में आप न केवल बेजुबान जानवरों का हक मारते हैं, बल्कि पराली के साथ ही मिट्टी में मौजूद करोड़ों की संख्या में मित्र बैक्टीरिया और फंफूद जल जाते हैं. इस तरह से इससे पर्यावरण और खेत की उर्वरा शक्ति को स्थाई हानि पहुंचती है.’
बता दे मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों से किसानों को इस बात से जागरूक करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ‘किसानों में उस तकनीक को लोकप्रिय करें, जिससे पराली जलाने की जगह आसानी से उसको जैविक खाद में बदला जा सके. उन्होंने कहा, ‘पर्यावरण संरक्षण भारत की परंपरा रही है.इसलिए, हम ही इसका नेतृत्व भी कर सकते हैं. प्रकृति का जरूरत से अधिक दोहन होने पर हम खुद प्रकृति के कोप के शिकार हो जाएंगे.
POSTED BY
RANJANA