मुख्यमंत्री मनाेहरलाल ने किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश नांदल के पक्ष में सांपला की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया, इसी दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में उन पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि अब कोई खेल नहीं चलेगा और जेल तुम्हारा इंतजार कर रहा है।
मनोहरलाल ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पर लगे आरोपों पर पहले कहते फिरते थे कि मेरे खिलाफ कोई भी जांच करवा लो, हर जांच के लिए तैयार हूं। जब जांच चली तो कोर्ट में वकीलों को कहते हैं कि इस मामले को रोको। गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी सतीश नांदल के पक्ष में सांपला की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
POSTED BY
RANJANA