मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा
चित्रकोट उपचुनाव का चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी चरण में आ गया है. इसलिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी अपनी ताकत लगा दी है. प्रचार के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से बस्तर के लिए रवाना हुए. तो वहीं दूसरी और बीजेपी के दिग्गज भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने चित्रकोट उपचुनाव को लेकर एक बड़ा दावा पेश किया है. बस्तर रवाना होने से पहले चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकोट का उपचुनाव हम ही जीतेंगे. सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासियों की जमीन छिनी है. उनके समय में कुपोषण बढ़ा है. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है, जिसका फायदा हमे मिलेगा. बता दें कि कुछ दिन पहले डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस से चित्रकोट सीट छीन लेने की बात कही थी.
POSTED BY
RANJANA