मुख्यमंत्री नीतीश ने किया बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन: बोधगया

कालचक्र मैदान पर बौद्ध महोत्सव 2020 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, अगर जीवन में आगे बढ़ना है, ताे बुद्ध वचन को उतारना होगा। उनका अष्टांगिक मार्ग महत्वपूर्ण है। यह जीवन जीने का रास्ता बताता है।

इस दौरान उन्होंने कहा-वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण करवाया जा रहा है। वहां भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि कलश को रखा जाएगा। पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में तीन जगहों से मंगवाकर बोधिवृक्ष लगाया व करूणा स्तूप बनवाया। संग्रहालय के अतिरिक्त विपश्यना केंद्र भी बनवाया।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *