मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफ्यू में छूट देने पर किया निर्णय
सीएम जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कफ्यू में छूट देने पर निर्णय लिया है। बता दे सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया है अब तीन घंटे ही छूट दी जाएगी। वही, सीएम सरकार ने पहले सुबह से दोपहर एक बजे तक छूट देने का फैसला लिया था।
इसी दौरान सीएम ने शहरी क्षेत्र में लोगों को घर तक सामान मुहैया करवाने की संभावनाएं अन्वेषण के भी आदेश दिए हैं। सरकार ने पहले शराब की दुकानें भी खुली रखने का निर्णय लिया था। परंतु अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया था। जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन व शिमला में सुबह आठ से 11 बजे तक ढील दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर में साढ़े दस से डेढ़ बजे तक ढील रहेगी। इस दौरान आवश्यक सामान की दुकानें खुली रहेंगी।
RANJANA