मुख्यमंत्री गहलोत से बाल दिवस पर मिलने पहुंचे बच्चे
गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस के मौके पर बाल सप्ताह की शुरुआत कीऔर इस दौरान उन्होंने 500 बच्चे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुलाकात की। इस दौरान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी मौजूद रही जिसके बाद सीएम बिड़ला सभागार में आयोजित नवभारत निर्माण में नेहरू का योगदान कार्यक्रम में पहुंचे।
बता दे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे करीब 130 बच्चे जवाहर लाल नेहरू के गणवेश में मौजूद रहे वहीँ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं द्वारा गुब्बारे छोड़कर बाल सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सीएम गहलोत ने सभी बच्चों को बाल दिवस पर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
POSTED BY : KRITIKA