मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान या प्रेस नोट नहीं प्रकाशित किया गया है. हालांकि यह मुलाकात दो राजनीतिक दलों के नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर हुई.
सूत्रों के मुताबिक, केसीआर तेलंगाना के लिए केंद्र सरकार से पैकेज की मांग करने आए थे. साथ ही कई अन्य मुद्दों पर केंद्र की दखल की मांग करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि केसीआर ने पीएम मोदी से तेलंगाना के लिए कोष मुहैया कराने और कृष्णा-गोदावरी नदियों को जोड़ने की मांग के अलावा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के तहत लंबित मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान सीएम केसीआर ने पीएम मोदी को तेलंगाना से जुड़ी 23 मांगों का ज्ञापन पीएम मोदी को सौंपा. इस मुलाकात के बाद केसीआर ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.
POSTED BY
RANJANA