मुकेश मेश्राम बने लखनऊ के नए कमिश्नर
दो सितम्बर को योगी आदित्य नाथ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के 20 वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है मुख्यमंत्री ने आलोक कुमार-तृतीय और संजय प्रसाद को अपना सचिव नियुक्त किया है.जिन अन्य अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव कुमार कमलेश को योजना और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग में समान स्तर पर भेज दिया गया है.गन्ना आयुक्त मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त बनाया गया है और उनके स्थान पर गन्ना विकास एवं उत्पाद शुल्क के मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी को लाया गया है.
लखनऊ के आयुक्त अनिल गर्ग को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम यूपीएसआईडीसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ बनाया गया है. उनके स्थान पर मुकेश मेश्राम को लाया गया है. मुकेश पहले स्वास्थ्य शिक्षा में सचिव थे.रूपेश कुमार को स्वास्थ्य शिक्षा का विशेष सचिव बनाया गया है और गृह एवं जेल प्रशासन के विशेष सचिव संजय कुमार खत्री को उत्तर प्रदेश जल निगम में रमेश रंजन के साथ संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
जिन अन्य अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव चंद्र शेखर को चित्रकूट डिवीजन का आयुक्त बनाया गया है. राजेश कुमार द्वितीय को खेल विभाग में विशेष सचिव का पद दिया गया है, वहीं सुरेंद्र प्रसाद सिंह को सूचना विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. सुरेंद्र राम लोक निर्माण विभाग के नए विशेष सचिव होंगे.