मुंबई की अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को किया भगोड़ा घोषित
मुंबई की अदालत ने पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है. प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर एक विशेष अदालत में ये फैसला सुनाया गया. नीरव मोदी, विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया गया है. ये अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था.
बता दे नीरव मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप है. भगोड़ा घोषित होने के बाद अब मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब आर्थिक अपराधी घोषित होने के बाद उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है.
POSTED BY
RANJANA