मीडिया इवेंट के साथ देश का सबसे बड़ा शो शुरू
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो ग्रेटर नोएडा में मीडिया इवेंट के साथ ‘ऑटो एक्सपो 2020’ शुरू हो चुका है। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुल जाएगी। इसके अतिरिक्त इस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ की थीम पर अपने पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई की झलक दिखाई।
बता दे सुजुकी की Futuro-e फॉर सीटर है मतलब 4 लोगों के बैठने की जगह होगी। अभी इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। कम्पनी ने इसे ग्रै मैटेलिक कलर में पेश किया है और बॉडी काफी स्लीक है।
RANJANA